उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आगरा में भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के निर्माण में तेजी ला दी है। दो स्टेशनों के बीच ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और शेष कार्य आगामी दो महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। संभावना है कि सितंबर से ताज पूर्वी गेट से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। वर्तमान में मेट्रो का संचालन ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक हो रहा है।
परियोजना निदेशक अरविंद राय के अनुसार, आरबीएस, राजामंडी और आगरा कॉलेज स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि एसएन से मन:कामेश्वर के बीच का कार्य लगभग 50% तक संपन्न हो गया है। आरबीएस से राजामंडी स्टेशन के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है, वहीं अन्य स्टेशनों के बीच भी ट्रैक बिछाई जा रही है।
साथ ही, सिग्नलिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, नियंत्रण कक्ष, अलार्म जैसी सुविधाओं का भी तेजी से कार्य चल रहा है। अगर सब कुछ निर्धारित समय पर पूरा होता है, तो सितंबर में ताज पूर्वी से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो यात्रा संभव हो जाएगी।
इसके अलावा, दूसरे कॉरिडोर पर भी कार्य ने रफ्तार पकड़ी है। एसएन इमरजेंसी से सेंट जॉन्स पुलिया तक बैरिकेडिंग कर दी गई है और आगरा कैंट से सदर के बीच पिलर निर्माण तेज़ी से चल रहा है। इनमें से एक पिलर पर यू-गर्डर भी स्थापित कर दिया गया है।