कृषि सुधार विधेयक पर केंद्र सरकार की आज बड़ी जीत हुई है। लोकसभा से पास हो चुके कृषि विधेयक बिल को राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामें के बीच आज पास कर दिया गया। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सभा में पेश किए गए तीनों विधेयकों कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को राज्यसभा में ध्वनि मत के साथ पास कर दिया गया। किसान बिल के पारित होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल यानी 21 सितंबर सुबह 9 बजे तक स्थगित किया गया।
इससे पहले राज्यसभा में भी विपक्ष ने चर्चा के बीच हंगामा किया और इसे किसान विरोधी और उद्योगपतियों का साथ देने वाला बिल करार दिया। संसद में एक मौका ऐसा भी आया, जब विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए और वहां कृषि विधेयक की प्रतियां फाड़ने की कोशिश की। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन हंगामा करते हुए उपसभापति की मेज पर पहुंच गए और सदन की रूलबुक दिखाने लगे।