एनएसए की बैठक में बोले डोभाल, अफगानिस्तान में घट रही घटनाओं पर हमारी पैनी नजर

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता की। इस दौरान डोभाल ने कहा कि हम सब आज अफगानिस्तान से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम सब अफगानिस्तान में हो रही घटनाओं को गौर से देख रहे हैं। इसके अफगानिस्तान के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि उसके पड़ोसी देशों और क्षेत्र के लिए भी इसके महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं।

बता दें कि ‘अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता’ के लिए रूस, ईरान और पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की मेजबानी कर रहा है। वहीं इस बैठक में चीन हिस्सा नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने भी पिछले दिनों इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही थी।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाता सम्मेलन में भारत द्वारा आयोजित ‘अफगानिस्तान पर सुरक्षा वार्ता’ में चीन के शामिल नहीं होने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कार्यक्रम के समय से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण चीन के लिए बैठक में शामिल होना असुविधाजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here