दिल्ली हाई कोर्ट में ऐश्वर्या राय की याचिका, बोलीं- बिना अनुमति बिक रही मेरी एआई जेनरेटेड तस्वीरें

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी एआई जेनरेटेड तस्वीरों के अनधिकृत उपयोग को रोकने की मांग की है। ऐश्वर्या का कहना है कि उनकी तस्वीरों का उपयोग बिना अनुमति व्यवसायिक लाभ के लिए किया जा रहा है और उन्होंने अदालत से अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

याचिका में ऐश्वर्या ने बताया कि उनके नाम और चेहरे का उपयोग करके कॉफी मग, टी-शर्ट और अन्य वस्तुओं पर एआई जेनरेटेड अवास्तविक और संवेदनशील तस्वीरें बेची जा रही हैं। उनके वकील संदीप सेठी ने कहा कि कुछ लोग केवल ऐश्वर्या का नाम और चेहरा लगाकर पैसे कमा रहे हैं और उनका उपयोग यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए भी किया जा रहा है।

इसके अलावा, वकील ने अदालत को बताया कि इस सामग्री का किसी भी रूप में ऐश्वर्या द्वारा अनुमोदन नहीं लिया गया।

दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति तेजस करिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान संकेत दिया कि प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए अंतरिम आदेश पारित किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या राय ने 1997 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, वह कई ब्रांड्स की एंबेसडर रही हैं और विज्ञापनों से भी आय अर्जित करती हैं। अब उनके आरोप हैं कि जिन प्रोडक्ट्स ने उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरों का इस्तेमाल किया, उन्होंने इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here