लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बिजली क्षेत्र में कोई ठोस काम नहीं किया और जानबूझकर हालात बिगाड़े ताकि निजीकरण का रास्ता बनाया जा सके।
अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में बिजली की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन उत्पादन में कोई वृद्धि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो बिजली उपलब्ध है, वह समाजवादी सरकार के दौरान शुरू की गई विद्युत परियोजनाओं का ही परिणाम है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बीते नौ वर्षों में एक भी नई यूनिट नहीं शुरू की। उन्होंने कहा कि शहरों में लगातार अघोषित कटौती हो रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी बदतर हैं। मुरादाबाद में आयोजित ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी बिजली गुल हो गई थी, जो हालात की सच्चाई को उजागर करता है।