अखिलेश यादव बोले- हताश भाजपा ने उत्तराखंड में सीएम बदला, हो सकता है अगला नंबर यूपी का हो

समाजवादी पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के भी हालात उत्तराखंड से अलग नहीं हैं। हताश भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल दिया है। हो सकता है कि अगला नंबर उत्तर प्रदेश का हो।

मुरादाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की मंडलीय कार्यशाला में जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री निजी विमान से बरेली एयरपोर्ट पर उतरे थे। कार से मुरादाबाद रवाना होने से पहले उन्होंने हवाई अड्डे पर ही पत्रकारों से बातचीत की। 

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का बदला जाना उत्तर प्रदेश के लिए भी एक संकेत है। उत्तर प्रदेश में भी कानून-व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है। हत्या, चोरी और डकैती जैसे अपराध रोज हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईमानदार अफसरों को घर पर बैठाकर पुलिस को कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी से हटाकर राजनेताओं के पीछे लगा दिया है। इसी वजह से प्रदेश में पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री अब तक सिर्फ दूसरी सरकारों के काम का फीता काट रहे थे। अब तो दूसरों के कराए कामों पर सेल्फी भी लेने लगे हैं। बरेली एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण सपा सरकार ने किया था, उसके निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया था। इस एयरपोर्ट को पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था। 

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में भी नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हवाई पट्टी शुरू कराई थी लेकिन भाजपा सरकार अब तक वहां काम आगे नहीं बढ़ा सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को बरेली से लखनऊ की हवाई यात्रा भी शुरू करानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here