केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक किसान की मौत हो गई है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
ट्वीट में लिखा, “दिल्ली के सिंधु बार्डर पर, किसान आंदोलन में सोनीपत के बरोदा के रहने वाले 32 वर्षीय गरीब किसान अजय की मृत्यु का समाचार स्तब्धकारी है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि! दिवंगत किसान की शहादत बेकार नहीं जाएगी.”
दरअसल, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर हजारों किसान पिछले 13 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान का नाम अजय बताया जा रहा है. वह सोनीपत के बरोदा का रहने वाला था और उसकी उम्र 32 वर्ष थी.
खबरों के मुताबिक, अजय के पास एक एकड़ जमीन थी और वह जमीन ठेके पर लेकर खेती का काम करता था. बीते कई दिनों से वह किसान आंदोलन में शामिल था. परिजनों का कहना है कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है.