ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक 15 मई तक बंद, कोरोना के बढ़ते केस की वजह से लिया गया फैसला

कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का निर्णय किया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर गुरुवार को यह जानकारी दी ।

वहीं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आदेश मे कहा गया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत संग्रहालयों को तत्काल प्रभाव से 15 मई या अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है । इस दौरान 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे ।

पटेल ने बताया कि कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते ये बड़ा फैसला लेना पड़ा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, बेवजह घरों से बाहर न जाएं और न ही लोगों से मिले, सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखें और मास्क जरूर लगाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here