आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर अपने एक खास मकसद के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप मढ़ा है। कहा है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग वन नेशन, वन लीडर में भारत को तब्दील करने का लक्ष्य लेकर कर रही है। मनीष सिसोदिया का एक मात्र अपराध है कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी को छोड़ने से इनकार कर दिया है।
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा है कि विपक्षी दल के नेता अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उनके सारे सीबीआई व ईडी मामले बंद हो जाएंगे। कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हिमंत विश्व सरमा, सुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे और मुकुल राय का उदाहरण देते हुए कहा कि इन नेताओं की तरह अगर मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, तेजस्वी यादव, संजय राउत, फारुख अब्दुल्ला, के कविता भी अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो जाएं तो इनके सारे केस बंद हो जाएंगे।
राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें एक तरफ से भ्रष्टाचारी को डालो तो दूसरी तरफ से क्लीन चिट होकर निकलते हैं। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के पीछे की वजह यही है कि भाजपा भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है। ताकि देश में सिर्फ एक ही पार्टी-एक ही नेता हो और विपक्षी दल या उसके नेता अपना सिर उठाने की हिम्मत न करें।सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में (2014 से 2022 तक) जितने मुकदमा दर्ज किए, उनमें से 95 फीसद मुकदमें विपक्षी दल के नेताओं पर दर्ज है। तृणमूल कांग्रेस के 30 नेताओं पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किए हैं। इसी तरह कांग्रेस के 26 नेताओं पर, आरजेडी के खिलाफ 10, बिजू जनता दल के 10 नेताओं पर मुकदमे दर्ज हैं।