नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने ट्वविट कर कहा कि किसान आंदोलन पर बातचीत हुई।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह अमित शाह के साथ केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर चर्चा की। गृह मंत्री से कृषि कानूनों को वापस लेकर, एमएसपी देकर और फसल विविधीकरण का समर्थन करके संकट का तत्काल समाधान करने का अनुरोध किया है।
बता दें पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच ये एक बड़ी खबर है। हालांकि जब वो मंगलवार को दिल्ली आए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं घर खाली करने आया हूं, किसी से मेरी मुलाकात नहीं होनी है। 18 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद सिंह का यह पहला दिल्ली दौरा है।