जम्मू पहुंचे अमित शाह, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौर पर आए हैं। जम्मू हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद करीब सवा 11 बजे शहर के भगवती नगर में जेडीए मैदान पर रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर मौजूद हैं।

रैली समाप्त होने के बाद वह सांबा में केन्द्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) का शिलान्यास और विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाह का मजीन स्थित तिरुपति बाला जी के मंदिर में माथा टेकने का भी कार्यक्रम है। साथ ही वह एक जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के अलावा उनका बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक जाने का भी कार्यक्रम है।  

श्रीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गृहमंत्री श्रीनगर स्थित राजभवन सभागार में शाम 4.30 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। शाम 5.30 बजे एसकेआईसीसी श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल होंगे, जबकि 24 जून को सुबह 10.30 बजे प्रताप पार्क श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे।

सुरक्षा में तीन हजार सुरक्षा बल तैनात

गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली को लेकर पूरे शहर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। भगवती नगर स्थित रैली स्थल को कड़े सुरक्षा घेरे में लिया गया है। रैली स्थल और पूरे शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 3 हजार सुरक्षाबलों को लगाया गया है। इनमें पुलिस, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here