राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 12:14 बजे एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया। मलबे से तीन घायलों को निकालकर तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं।
हादसा सत्भावना पार्क, घटा मस्जिद और रिंग रोड के पास हुआ। मृतकों की पहचान मजदूर जुबेर, तौफीक और गुल सागर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मकान में मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान पिछला हिस्सा गिर गया और वहां काम कर रहे तीनों मजदूर मलबे में दबकर जान गंवा बैठे।