अरशद नदीम का हुआ डोप टेस्ट, पेरिस में गोल्ड जीतने के बाद आई बड़ी खबर

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. अरशद पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले इंडिविजुअल एथलीट बने. अरशद नदीम की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को हराया. नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. वैसे अरशद नदीम की इस जीत के बाद बड़ी खबर ये आई है कि उनका स्टेडियम में डोप टेस्ट भी किया गया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद नदीम 2 से 3 घंटे तक स्टेडियम में रहे.

अरशद नदीम का डोप टेस्ट

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जैवलिन थ्रो का मुकाबला खत्म होने के बाद मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों को स्टेडियम में रोका गया. इसके बाद उनका डोप टेस्ट किया गया. ये ओलंपिक के नियमों में ही शामिल है. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का इवेंट के बाद डोप टेस्ट किया जाता है. मतलब अरशद नदीम के साथ-साथ भारत के नीरज चोपड़ा और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स का भी डोप टेस्ट किया गया.

अरशद नदीम ने ऐसे जीता गोल्ड

अरशद नदीम ने बेहद ही चमत्कारिक अंदाज में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अरशद की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उनका पहला ही थ्रो नाकाम रहा था क्योंकि उनसे फाउल हो गया था. लेकिन इसके बाद अरशद नदीम ने सभी को चौंकाते हुए 92.97 मीटर की दूरी तय कर पहली पोजिशन हासिल कर ली. भारत के नीरज चोपड़ा ने भी अपने दूसरी कोशिश में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और उन्होंने अरशद को चुनौती देने की कोशिश की. हालांकि अंत में नीरज की कोशिश नाकाम रही और अरशद ने गोल्ड अपने नाम किया.

गोल्ड जीतकर क्या बोले अरशद नदीम

वैसे डोप टेस्ट के बाद अरशद नदीम मीडिया से मुखातिब हुए. अरशद नदीम ने कहा कि उन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद थी. अरशद ने कहा कि कुछ समय से वो घुटने की चोट से परेशान थे लेकिन उससे उबरने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. अरशद नदीम ने कहा कि वो कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 92.97 मीटर से भी दूर भाला फेंकना है. अरशद नदीम ने कहा कि वो बचपन में क्रिकेट काफी अच्छा खेलते थे. वो तेज गेंदबाजी करते थे लेकिन उनके कोच ने उन्हें शरीर की बनावत देखकर जैवलिन थ्रो में हाथ आजमाने की सलाह दी. नतीजा आज ये खिलाड़ी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बन गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here