अब माना जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस अश्विनी उपाध्याय को गिरफ्तार कर सकती है. गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर अश्वनी उपाध्याय के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी.
एक विशेष समुदाय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला पुलिस तक पहुंचा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, “कल की घटना में शामिल अश्विनी उपाध्याय और अन्य को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली पुलिस कानून के मुताबिक मामले को संभाल रही है और किसी भी तरह की सांप्रदायिक विद्वेष को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस आयोजन की इजाजत नहीं थी. वीडियो में देखे गए नारों की प्रकृति ने राजनीतिक नेताओं सहित विभिन्न वर्गों ने नाराजगी जताई है.
क्या बोले अश्विनी उपाध्याय
अपने ऊपर दिल्ली पुलिस के एक्शन की खबरों के बीच अश्विनी उपाध्याय ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि जिस संगठन की ओर से यह कार्यक्रम हुआ था वह उसमें सिर्फ एक अतिथि के रूप में गए थे. उन्होंने कहा, “कार्यक्रम सेव इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था. प्रीत सिंह इस संगन के अध्यक्ष और अरविंद त्यागी सेक्रेटरी हैं. मेरे सेव इंडिया फाउंडेशन से कोई संबंध नहीं है. मैं आरवीएस मणि, फिरोज बख्त अहमद और गजेंद्र चौहान की ही तरह अतिथि था. हम वहां 11 बजे पहुंचे और 12 बजे निकल गए. मैं इन बदमाशों से कभी नहीं मिला.”