एशिया कप 2025: नकवी का विवादित कदम, भारतीय टीम ने दिखाया अनुशासन

दुबई: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। हालांकि जीत के जश्न के बीच पोस्ट-मैच समारोह विवाद का केंद्र बन गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी और विजेता मेडल लेने से रोकने की कोशिश की, जबकि टीम पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि वह नकवी से पुरस्कार नहीं लेगी।

सूत्रों के अनुसार, नकवी ने स्टेज पर खड़े रहकर ट्रॉफी लेकर होटल की ओर रुख किया। ACC अधिकारियों ने सुझाव दिया कि पुरस्कार प्रस्तुति एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी करें, लेकिन नकवी ने ऐसा नहीं होने दिया। लगभग एक घंटे तक चले तनाव के बाद आयोजकों ने चुपचाप ट्रॉफी संभाली, जबकि व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को सम्मानित किया गया।

मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों और सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने अपनी नाराजगी जताई। ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए गए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के स्टेज की ओर बढ़ने पर हूटिंग हुई। पाकिस्तान टीम मैच खत्म होने के बाद लंबे समय तक ड्रेसिंग रूम में रही, जिससे नकवी अकेले और असहज स्थिति में दिखे।

विवाद तब और बढ़ गया जब नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा था, “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही—भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।” नकवी ने इसके जवाब में भारत पर विवादित टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया और विशेषज्ञों में गुस्सा फैला।

भारतीय टीम ने अनुशासन बनाए रखा। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और ट्रॉफी फोटोशूट में शामिल नहीं हुए, यह संकेत देते हुए कि उनका फोकस केवल खेल पर है। विशेषज्ञों ने टीम की खेल भावना की सराहना की और कहा कि भारत ने खेल और राष्ट्रीय गर्व को अलग रखा।

इस मामले में अब ACC या ICC की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि आलोचकों का कहना है कि नकवी की हरकतों और बयानों ने टूर्नामेंट की गरिमा को प्रभावित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here