सलमान खान पर फायरिंग मामले में बिश्नोई गैंग सदस्य की जमानत याचिका खारिज

मुंबई: महाराष्ट्र के MCOCA कोर्ट के जज महेश जाधव ने मोहम्मद रफीक सरदार चौधरी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। चौधरी पर 14 अप्रैल 2024 को बांद्रा वेस्ट में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, चौधरी ने गोलीबारी से दो दिन पहले अपार्टमेंट का रेकिंग किया और इलाके का वीडियो रिकॉर्ड करके आरोपी अनमोल बिश्नोई को भेजा था। इस मामले में विक्की गुप्ता, सागर पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।

इस घटना में एक अन्य आरोपी, अनुज कुमार थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने चार्टशीट में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को वांछित बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here