कोरोना की वजह से दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर गणेश चतुर्दशी मनाने पर रोकः DDMA

दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर लालबाग के राजा का दरबार नहीं सजेगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार, DDMA ने कहा है कि COVID-19 के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश चतुर्थी समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी, डीडीएमए ने लोगों को घर पर इस त्योहार मनाने की सलाह दी है.

इससे पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गणेश पूजा के लिए पंडाल लगाने वाली समितियों ने भी इस साल पंडाल न लगाने का निर्णय लिया है. हालांकि दिल्ली में कुछ ही जगहों पर पूजा का आयोजन होगा. लेकिन, उसमें सिर्फ लोग नहीं, समिति के सदस्य ही हिस्सा ले सकेंगे.

कोरोना के कारण भगवान गणेश की मूर्ति तैयार करने वाले मूर्तिकारों का कारोबार भी काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में मूर्तियों की बिक्री न होने से मूर्तिकार काफी परेशान हैं. जहां पिछले साल कोरोना के कारण काम-धंधा न होने के चलते इस बार कारीगरों ने छोटे आकार की मूर्तियां बेचने के उदेश्य से तैयार की है, लेकिन उनके भी खरीदार दुकानों पर न के बराबर नजर आ रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here