बरेली: मौलाना तौकीर रजा के करीबीयों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, अवैध बरातघर सील

बरेली प्रशासन ने हालिया उपद्रव मामले में आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबीयों पर कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शाहजहांपुर रोड स्थित नरियावल में हुमसफर बरातघर को सील कर दिया। यह बरातघर शहर के सूफीटोला निवासी शराफत का है, जो तौकीर रजा का करीबी बताया जाता है। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे बीडीए अधिकारियों ने नोटिस चस्पा करते हुए अवैध निर्माण को कार्रवाई का कारण बताया।

इसी दौरान मननानी मियां के दामाद मोहसिन रजा और उनके भाई को हिरासत में लिया गया। टीम मोहसिन के घर कार्रवाई के लिए पहुंची थी, जिसमें अफसरों और मोहसिन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मोहसिन ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रेरित बताते हुए कहा कि उनका तौकीर रजा से कोई संबंध नहीं है और वे 2005 में आईएमसी छोड़ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भाजपा आंवला जिलाध्यक्ष के कहने पर की जा रही है।

इसके अलावा मोहसिन रजा के घर के सामने नाले पर बनी बाउंड्रीवाल और अवैध चार्जिंग स्टेशन को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here