बरेली को सावन में मिली रुद्रावनम की सौगात, मुख्यमंत्री योगी ने किया शिलान्यास

श्रावण मास के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने बरेली दौरे के दौरान भगवान शिव को समर्पित ‘रुद्रावनम’ पार्क की आधारशिला रखी। ग्रेटर बरेली में विकसित होने वाले इस धार्मिक-पर्यटन स्थल में भगवान शिव की विशाल कांस्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। पार्क में एक खूबसूरत सरोवर के साथ लेजर शो, संगीतबद्ध फाउंटेन और भक्तिपूर्ण धुनों से युक्त वातावरण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

इस परियोजना की अवधारणा बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए. द्वारा तैयार की गई, जिसकी डिज़ाइन वास्तु विशेषज्ञ सुमित अग्रवाल ने तैयार की। बीडीए उपाध्यक्ष ने प्रस्तावित मॉडल को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करते हुए पार्क की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि पार्क में शिव प्रतिमा के साथ रंग-बिरंगी लाइटिंग, विविध प्रकार के फव्वारे और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ म्यूजिकल फाउंटेन भी होगा।

‘मानसरोवर’ के रूप में बनेगा जलाशय
पार्क में एक कृत्रिम सरोवर का भी निर्माण होगा, जिसे ‘मानसरोवर’ नाम दिया जाएगा। इसमें वर्षा जल संचय की व्यवस्था के साथ-साथ नौकायन और पिकनिक जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा शिव महिमा को उजागर करने वाली फिल्मों और नाथ मंदिरों के इतिहास से जुड़ी प्रस्तुति के लिए विशेष स्क्रीनिंग एरिया की भी योजना है।

बीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि रामायण वाटिका के बाद रुद्रावनम के निर्माण से बरेली में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजना की सराहना करते हुए इसके गुणवत्ता युक्त और समयबद्ध निर्माण के निर्देश भी दिए।

रुद्रावनम: प्रमुख तथ्य

  • अनुमानित लागत: ₹30.75 करोड़
  • निर्माण स्थल: सेवन सेक्टर, ग्रेटर बरेली
  • कुल क्षेत्रफल: 23 एकड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here