बरेली में तीसरे दिन हालात सामान्य, लोग बाजारों में लौटे; पुलिस अफसरों पर बरसाए फूल

बरेली। शुक्रवार को शहर में हुई हिंसक घटनाओं के तीसरे दिन रविवार को हालात सामान्य हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है और ड्रोन निगरानी की जा रही है। बिहारीपुर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश दुकानें बंद हैं, जबकि शहर के अन्य बाजार पूरी तरह खुल गए हैं।

शनिवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत फूलों से किया और उनका आभार जताया। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की मुस्तैदी से शहर में बड़े नुकसान से बचा जा सका। सुरक्षा के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवा फिलहाल ठप है और आधी रात के बाद इसे बहाल किया जा सकता है।

एसआईटी जांच करेगी बवाल
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि बवाल में दर्ज मामलों की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा खां और अन्य आरोपियों पर रासुका लगाने की संभावना भी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पांच मामलों की विवेचना सीबीगंज इंस्पेक्टर को सौंपी गई है, जबकि बारादरी थाने के दोनों मामलों की जांच इज्जतनगर थाने को दी गई है।

मौलाना की गिरफ्तारी पर संतोष
साईं मंदिर के पुजारी पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी पर खुशी जताई और कहा कि पुलिस के इस कदम से शहर में शांति कायम रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बाजार में मिली राहत, लेकिन भीड़ कम
शनिवार को शहर में हालात सामान्य दिखे, लेकिन लोग सड़कों पर कम नजर आए। ऑटो और ई-रिक्शा की आवाज कम थी और बाजारों में भी चहल-पहल सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। रोडवेज, इस्लामिया मार्केट, कुमार टाकीज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, साहूकारा और सिविल लाइंस सहित अन्य प्रमुख बाजारों में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे।

सुरक्षित इलाके में सन्नाटा
बिहारीपुर करोलान और सौदागरान मोहल्ले में शनिवार को बाजार आधा-अधूरा खुला था। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। आला हजरत दरगाह वाले इलाके में गलियों में पुलिस की मौजूदगी रही और अधिकांश दुकानें बंद रहीं। केवल चाय, पान, मिठाई और कुछ जनरल व मेडिकल स्टोर खुले थे।

रविवार को शहर के अधिकतर बाजारों में रौनक लौट आई और लोग सामान्य गतिविधियों में जुट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here