BCCI चीफ सौरव गांगुली को आया हार्ट अटैक,अस्पताल में भर्ती

कोलकाता. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. आज उन्हें जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर है.

वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने बताया, ‘जब गांगुली जिम में थे तब उन्हें चक्कर आया और वे टेस्ट करवाने के लिए वुडलैंड्स अस्पताल गए. जब यह पता चला है कि गांगुली को हृदय संबंधी समस्या है तो अस्पताल ने डॉक्टर सरोज मंडल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया है जो उनका इलाज करेगा.’

  • भारत के दिग्गज क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. गांगुली की शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद हर ओर से उनके लिए दुआ की जा रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके गांगुली की बेहतर सेहत की कामना की.

ट्विटर पर की जा रही है गांगुली के लिए दुआ

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके बताया कि दादा की स्थिति बेहतर है. उन्होंने लिखा, ‘मैं सौरव गांगुली के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है और उनकी हालत अभी स्थिर है.’

वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ‘मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. गेट वेल सून’

आईसीसी ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष को आज सुबह हार्ट अटैक आया. उनकी हालत अभी स्थिर है. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.’

सौरव गांगुली के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दादा, जल्दी से ठीक होने का. आपके जल्द पूरी तरफ ठीक होने की दुआ कर रहा हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here