2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यूपी के सांसदों से मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में उसने यूपी में सांसदों से परफार्मेंस रिपोर्ट कार्ड मांगा है, जिसके लिए उनको एक फार्म भेजा गया है. इस फॉर्म में सभी सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट मांगी गई है और पूछा गया कितने घरों तक पहुंचे. बीजेपी ने सभी सांसदों को दो पन्नों के नोट्स के साथ तीन फॉर्म भेजा है. इस फॉर्म को भरकर उन्हें प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा करना है. इसमें उनसे पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसदों ने कितना काम किया है. साथ ही यह आगे के टारगेट भी दिए गए हैं. इस रिपोर्ट की उनके 2024 के टिकट में भी भूमिका रहेगी.

सांसदों को ये जानकारियां देनी होंगी

– जानकारी के मुताबिक सांसदों को अपनी लोकसभा में 100-100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट भेजनी है. इनका सम्मेलन कराना है. इसमें यह भी बताना है कि कितने इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए अच्छा लिखते हैं, कितने खराब और कितने लोग तटस्थ रहते हैं.

– सांसदों को अपनी लोकसभा में 1000 विशिष्ट लोगों की लिस्ट देनी है. इनमें पद्म पुरस्कार विजेता, खिलाड़ी, शिक्षक, चिकित्सक, शहीद परिवार के लोग शामिल हैं. इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में 40 से 50 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करनी है. हर एक कार्यकर्ता को हर दिन सुबह 20 और शाम को 20 यानी 40 लोगों से संपर्क करना है. उन्हें मोदी सरकार के नौ साल के कामों के बारे में बताकर उसकी एक बुकलेट देनी है.

– सांसदों ने अपनी इलाके में कितने सम्मेलन किए और उसमें अलग-अलग वर्गों की कितनी सहभागिता रही, यह भी फॉर्म में भरकर बताना है. खासतौर पर लाभार्थी, व्यापारी और सामाजिक सम्मेलनों में कितनी संख्या आई, उसकी जानकारी देनी है.

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी 27 को सभी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके लिए तैयारी करनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here