भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर सोमवार को एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें पांच कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि चार अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना बेलथू के पास महतो स्थान के नजदीक उस समय हुई, जब एक पिकअप वैन ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति में चल रहे वाहन का चालक सड़क के ऊपर लटक रहे बिजली के तार को नहीं देख सका, जिससे वाहन सीधे तार के संपर्क में आ गया। करंट फैलते ही गाड़ी में बैठे यात्री घबरा गए और जान बचाने के लिए करीब 30 फीट नीचे पानी में कूद पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश वैन भी उनके ऊपर गिर गई।
हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। शेष घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।