विराट कोहली के साथ सिडनी में बड़ा ‘हादसा’ टला, किस्मत हो तो किंग जैसी

साल का पहला टेस्ट मैच और विराट कोहली के साथ बड़ा हादसा टल गया. सिडनी टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा होने वाला था जो उनके फैंस का दिल ही तोड़ देता. दरअसल विराट कोहली सिडनी टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट होने से बच गए. विराट कोहली ने जायसवाल के विकेट के बाद क्रीज पर कदम रखा था. उनके सामने स्कॉट बोलैंड थे, जो विराट को काफी परेशान करते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. बोलैंड की बेहतरीन गुड लेंग्थ गेंद पर विराट कोहली पहली गेंद पर आउट होने से बचे. गेंद ने विराट के बल्ले का किनारा ले लिया था, वो स्लिप में गई, उसे स्टीव स्मिथ ने लपक जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन विराट फिर भी नॉट आउट दिए गए.

विराट को मिला किस्मत का साथ

विराट कोहली को सिडनी में किस्मत का साथ मिला. दरअसल स्टीव स्मिथ ने गेंद को लपका तो था लेकिन वो दूसरी कोशिश में जमीन पर थोड़ी सी नीचे लग गई. थर्ड अंपायर जो विल्सन ने फैसला लेने के लिए काफी टाइम लिया और अंत में नतीजा विराट के पक्ष में आया. विराट कोहली सीरीज में गोल्डन डक पर आउट होने से बच गए. वैसे ही उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है अब अगर वो पहली गेंद पर आउट हो जाते तो ये जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा होता.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने पहला विकेट केएल राहुल के तौर पर गंवाया जो पांचवें ओवर में स्टार्क का शिकार हो गए. राहुल ने 4 रनों की पारी खेली. इसके बाद बोलैंड ने टीम इंडिया को दूसरा और सबसे बड़ा झटका दिया. दाएं हाथ के इस पेसर ने एक बार फिर अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को कामयाबी दिलाई. बोलैंड ने जायसवाल को 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. उनका कैच स्लिप में ब्यू वेब्स्टर ने लपका जिन्होंने सिडनी टेस्ट में डेब्यू किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here