कुठआ में बड़ा हादसा: घर में सो रहे थे 9 लोग, अचानक लग गई आग, 6 की मौत, 3 बेहोश

जम्मू के कठुआ में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. सभी की मौत दम घुटने से होना बताई जा रही है. अबतक सामने आई जानकारी के मुताबिक, घर में 9 लोग सो रहे थे. आग लगने से उठे धुआं में तीन लोग बेहोश हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद को पहुंचे. इस बीच आग में फंसे लोगों को घर से बाहर निकालते हुए एक पड़ोसी युवक बेहोश हुआ है. घटना कठुआ के शिवनगर की है. आग लगने का कारण घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

मरने वालों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं, इनमें 2 बच्चे भी हैं. हादसा सुबह तकड़े करीब 2:30 बजे का बताया जा रहा है. हादसा जिस वक्त हुआ उस दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे. घर में आग की लपटों को देख आसपास के लोगों एक हड़कंप मच गया. कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए 10 लोगों को लाया गया था. उनमें 6 की मौत हो पहले ही हो चुकी थी. उन्होंने बताया की सभी की मौत धुआं के कारण दम घुटने से हुई है.

आग लगते ही घर में छा गया धुआं

घटना की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने से घर में धुआं छा गया. लोग घर में घुसकर वहां मौजूद लोगों की निकालने में जुट गए. इस बीच एक पड़ोसी युवक घर के अंदर पहुंचा तो वह दम घुटने से बेहोश हो गया. लोगों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो अचानक तेजी से भड़क गई.

यह हुए हादसे का शिकार

आग लगने से घर में मौजूद 6 लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान 3 साल के आकाश रैना, 4 साल के आद्विक, 15 वर्षीय दानिश भगत, 17 वर्षीय गंगा भगत, 25 वर्षीय बरखा रैना और 81 वर्षीय अवतार कृष्ण के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उधर जो लोग बेहोश हुए हैं उनकी हालत स्थित बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here