नई दिल्ली/इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। उनके दौरे से पहले सरकार को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि कुकी-जो काउंसिल ने मणिपुर में बंद नेशनल हाइवे-2 को खोलने का निर्णय लिया है। इस समझौते में राज्य में शांति बहाली और कुछ अन्य मुद्दों पर भी सहमति बनी है।
पिछले कई महीनों से गृह मंत्रालय की टीम मणिपुर में हिंसा में शामिल विभिन्न गुटों के साथ वार्ता कर रही थी। इसी प्रक्रिया के तहत नेशनल हाइवे-2 को खोलने का फैसला लिया गया है। यह राजमार्ग मणिपुर की राजधानी इंफाल को कांगपोकपी और चुराचांदपुर जैसे शहरों और कस्बों से जोड़ता है और राज्य की लाइफलाइन माना जाता है।
चुराचांदपुर में कुकी समुदाय की बड़ी संख्या है, जिन्होंने राज्य में हालिया जातीय हिंसा के बाद हाइवे बंद कर दिया था। कुकी-जो काउंसिल ने अब सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने और हाइवे पर शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि यह निर्णय मंत्रालय के अधिकारियों और केजेडसी प्रतिनिधिमंडल के बीच कई बैठकों के बाद लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ज्वॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप अब इस हाइवे पर कड़ी निगरानी रखेगा ताकि किसी प्रकार का संचालन अवरोध न हो।
इस समझौते को पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य में शांति बहाली और आम जनजीवन की सुगमता सुनिश्चित होगी।