आज रविवार शाम को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
भाजपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 46 उम्मीदवरों का नाम शामिल है, इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने इसकी जानकारी दी है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज बीजेपी द्वारा अपने 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। यहां देखें पूरी लिस्ट-
इसके साथ ही बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी कर दी है। बिहार चुनाव में बीजेपी ने अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है।
बता दें, इस बार बिहार में भाजपा 121 सीटों पर चुनावी मैदान में है। इससे पहले भाजपा ने पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक 75 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है और आज सिर्फ दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवरों के नाम का ऐलान किया है।