बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर शनिवार को लगातार तीसरी बार वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. शाम छह बजे तक करीब 57.91 फीसदी मतदाताओं ने वोट कर 1204 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत तय कर दी. इन सीटों पर 2015 में 60.51 फीसदी वोट पड़े थे. पहले चरण में 55.69 तथा दूसरे चरण में 55.70 फीसदी वोट पड़े थे. पूर्णिया के धमदाहा के बूथ पर हवाई फायरिंग और जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन आदि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.