बिहार चुनाव: अमित शाह की बैठक खत्म, भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में अहम बैठक की, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के 40 वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की अंतिम सूची अमित शाह को सौंपी गई। हालांकि, सूची में शामिल प्रत्याशियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद बताया कि अमित शाह ने चुनाव की तैयारी का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दो तिहाई सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर विस्तृत मंथन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय नेताओं को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई और यह तय किया गया कि सीटिंग विधायकों की समीक्षा के साथ उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप दी जाएगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कैसे कड़ा अभियान चलाया जाएगा और बूथ स्तर तक मेहनत कैसे सुनिश्चित की जाएगी। जयसवाल ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की सूची अब चुनाव प्रभारी और संगठन महामंत्री को सौंप दी जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सराय रंजन और फारबिसगंज में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को बेतिया में चंपारण और सारण क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी दिशा-निर्देश जारी किए।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इन क्षेत्रों के 10 संगठनात्मक जिलों के 45 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मेहनत करेंगे, जिससे प्रदेश में एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने में यह क्षेत्र निर्णायक भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here