वोटर अधिकार यात्रा में चोरी हुई बाइक, राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक की चाबी

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी के मुद्दे पर वोटर अधिकार यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान, पिछले सप्ताह दरभंगा में आयोजित बाइक रैली में सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति की बाइक ले ली थी, जो बाद में गायब हो गई।

इस घटना के बाद जब 1 सितंबर को यात्रा का समापन पटना में हुआ, तो राहुल गांधी ने उस व्यक्ति को उसकी चोरी हुई बाइक के स्थान पर नई बाइक की चाबी अपने हाथ से सौंपी।

दरभंगा के होटल संचालक शुभम सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को शाहपुर चौक से शोभन चौक तक 2 किलोमीटर लंबी रैली के लिए उनके परिसर में खड़ी सात मोटरसाइकिलें सुरक्षा कर्मियों ने ले ली थीं। रैली के बाद उनकी पल्सर 220 गायब हो गई, जिससे वे काफी परेशान हो गए। उन्होंने मदद के लिए पार्टी से संपर्क किया और उन्हें समापन रैली में पटना आने और राहुल गांधी से नई बाइक की चाबी प्राप्त करने का बताया गया।

शुभम ने कहा कि राहुल गांधी ने स्टेज पर उनके हाथ से नई बाइक की चाबी दी और इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया।

वोटर अधिकार यात्रा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 17 अगस्त को सासाराम से यह वोटर अधिकार यात्रा शुरू की थी। यात्रा कई जिलों को कवर करने के बाद 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई। समापन समारोह में राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर भी टिप्पणी की और महादेवपुरा में पहले किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए आगे की रणनीति का संकेत दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here