विपक्षी एकता की मुहिम में नहीं बीजेडी, अकेले लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव: पटनायक

नई दिल्ली : बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों की एकता की मुहिम में शामिल नहीं है. बीजेपी लोकसभा चुनाव किसी से गठबंधन किए बगैर अकेले लड़ेगी.   

नवीन पटनायक ने आज 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी से गठजोड़ करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि, हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. विपक्षी दलों की एकता की मुहिम में नवीन पटनायक शामिल नहीं हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेडी अकेले उतरेगी. 

पटनायक ने जगन्नाथ पुरी में नए एयरपोर्ट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनकी इस यात्रा में किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की योजना नहीं है.

ओडिशा के 76 वर्षीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली की यात्रा पर हैं. उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह पूछे जाने पर कि क्या वे अब भी अकेले चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, “हमेशा से यही योजना रही है. मैंने पुरी में हवाई अड्डे को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हरसंभव मदद करेंगे.”

रिपोर्टों में दावा किया गया था कि ओडिशा के मुख्यमंत्री अपने बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार से दो दिन पहले हुई मुलाकात के बाद दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से मिलने की तैयारी में हैं.

नवीन पटनायक चार दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं. पटनायक ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पूर्व 30 मई, 2022 को पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here