तमिलनाडु में बीजेपी और पीएमके में गठबंधन, पीएमके को मिली 10 सीटें

लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के भाजपा के साथ गठबंधन करने की घोषणा की। इस घोषणा के एक दिन बाद तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि रामदास के साथ सीट बंटवारें को लेकर बैठक की। थाईलापूरम में दोनों नेताओं ने सीट बंटवारें समझौते पर हस्ताक्षर भी किया।

पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे पीएमके नेता
सीट बंटवारें के बाद अब पीएमके नेताओं के सेलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पीएमके ने सोमवार को भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया था। पार्टी के महासचिव ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पीएमके संस्थापक रामदास बुधवार को करेंगे। तमिलनाडु में भाजपा बिना किसी गठबंधन के है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी तमिलनाडु का पांच बार दौरा भी कर चुके हैं। 

चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होने वाला है। नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने और भाजपा के अकेले 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here