सरकार से हटने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

बिहार की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी के हटने के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य की धरती पर आ गए हैं। 9 डिग्री के आसपास तापमान है और लोग घर से निकलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, ऐसे में नड्डा के आने से बिहार में राजनीतिक गरमी आनी तय है। नड्डा मंगलवार दोपहर पटना एयरपोर्ट उतर वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर के पारु के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी चौधरी, पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने उनका स्वागत किया।

नव निर्वाचित मेयर और डिप्टी मेयर ने भी किया स्वागत।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- 2024 की तैयारी कराएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर युवा साथियों में उत्साह भरेंगे। पटना एयरपोर्ट से उतरने के बाद नड्डा वैशाली के रास्ते मुजफ्फरपुर के पारु के लिए निकल चुके हैं। वह वहां संगठन से जुड़े लोगों की सभा करेंगे। पटना लौटने से पहले वह सोनपुर जाकर बाबा हरिहरनाथ का भी दर्शन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, शाम में दिल्ली लौटने से पहले वह प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तैयारियों को लेकर की थी विधायकों के साथ बैठक।

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने की बैठक
उधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एक दिन पहले सोमवार से ही तैयारियों में जुटे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर नड्डा जनता के बीच भाजपा का पक्ष रखेंगे।सोमवार देर शाम वैशाली के गोरौल में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नड्डा के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक लखविंदर पासवान, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के साथ युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here