चंडीगढ़ में आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। बता दें कि एनडीए हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
हम देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध- पीएम
वहीं इस बैठक को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, हमने सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान- नड्डा
मुख्यमंत्रियों की एनडीए बैठक के खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पीएम ने जोर दिया कि शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, पीएम ने कहा कि हमें ‘प्रो-पीपुल्स, प्रो-गवर्नेंस- P2G2’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाना चाहिए। आज एनडीए शासित राज्यों के 17 सीएम और 18 डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया। इस बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें पारित किया गया।
2025 में ‘संविधान का अमृत महोत्सव’ मनाने का प्रस्ताव
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, पहला प्रस्ताव महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम की नीतियों के कारण हरियाणा में पार्टी की जीत पर रखा। हरियाणा में भाजपा को किसानों, युवाओं और एथलीटों का समर्थन मिला। इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया गया और प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की तरफ से 2025 में ‘संविधान का अमृत महोत्सव’ मनाने का एक और प्रस्ताव रखा गया।
अजित पवार ने बैठक को बताया सफल
वहीं महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्रियों की परिषद एनडीए की बैठक पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, हमें पूरा भरोसा है, हमने अच्छा काम किया है। हमारी बैठक बहुत अच्छी रही, पीएम ने 4 घंटे का समय दिया और सबकी बात सुनी, उन्होंने जो मन में था वो भी बोला, अब सब उसी के अनुसार काम करेंगे।