भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगा लोकसभा चुनाव का रोडमैप

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरी राज्यों को गहन योजना बनाने का एजेंडा सौंपा है। शुक्रवार को दिल्ली में हुई उत्तर भारतीय राज्यों के भाजपा अध्यक्षों और महामंत्री संगठनों की बैठक में नड्डा ने उन्हें अगली बैठक तक लोकसभा चुनाव का रोडमैप पेश करने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर और वाराणसी दौरे के चलते प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह दिल्ली बैठक में शामिल नहीं हुए। यूपी की ओर से प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने बैठक में महाजनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट पेश की।

नड्डा ने कहा कि पार्टी ने अभियान की अवधि को 15 दिन बढ़ाया है इसका उद्देश्य तब ही सार्थक है जब कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएं। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य पूरा करने और टिफिन बैठकों का सभी मंडल स्तर पर आयोजन करें। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here