‘लोकसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी’, ममता सरकार पर बरसे शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा बंगाल की 42 में से 35 से अधिक सीटें जीतेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल से इकट्ठा की गई कट मनी का इस्तेमाल विदेशों में आलीशान मकान खरीदने में किया जाता है, लेकिन यहां वही लोग हवाई चप्पल पहनकर घूमते हैं। उन्होंने कहा, बंगाल की जनता अब धोखा नहीं खाएगी, जनता हिसाब मांगेगी। वे यहां बंगाल भाजपा के के सभी सोशल मीडिया और आईटी अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती से मोदी जी को 35 सीटें दीजिए, मैं गारंटी देता हूं कि मोदी ‘सोनार बांग्ला’ (सोना का बंगाल) बनाएंगे। उन्होंने कहा, यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में बंगाल को 2,09,000 करोड़ रुपए दिए और मोदी सरकार ने 9 साल में 7,17,000 करोड़ रुपए दिए। दीदी को एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी सोशल मीडिया की ताकत के दम पर चुनाव लड़ेगी।  
गृहमंत्री ने कहा, हमने जो परिणाम हासिल किया है, देखिए। हमारे पास एक भी विधायक नहीं था लेकिन आज हमारे पास बंगाल में 77 और 20 लोकसभा सदस्य हैं। अगर हम 0 से 77 सीटें हासिल कर लेते हैं तो दो-तिहाई बहुमत से भी सरकार बना सकते हैं।

जिनके घर से नोटों की गड्डी मिली, दीदी उनको सिपाही बताती हैं
अमित शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, बंगाल हर मामले में देश का नेतृत्व करता था और वही बंगाल आज कट मनी, सिंडिकेट, घुसपैठ, वंशवाद, भ्रष्टाचार और बम धमाकों के लिए जाना जाता है। जब दीदी ने बंगाल में कम्युनिस्टों को सत्ता से बाहर किया तो लोग खुश थे और उन्हें उम्मीद थी कि बंगाल की स्थिति बेहतर होगी, लेकिन इसके बदले उसने जो दिया वह उससे भी बदतर था। उनके मंत्रियों के पास से 50 करोड़ रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। लेकिन दीदी उन्हें पार्टी का सिपाही कहती हैं।

भाजपा का मतलब होगा, घुसपैठ-गौतस्करी का खात्मा
अमित शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने का मतलब घुसपैठ, गौ तस्करी का खात्मा और सीएए के जरिए धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश तेजी से प्रगति कर रहा है लेकिन दीदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का विकास रुक गया है। क्योंकि उन्हें डर है कि अगर मोदी की विकास योजनाएं पश्चिम बंगाल में लागू हो गईं तो भाजपा की लोकप्रियता बढ़ जाएगी।

दीदी के सांसद करते हैं पासवर्ड शेयर
महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि उन्होंने उपहारों के बदले कारोबारी के साथ अपने संसद पोर्टल का पासवर्ड साझा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका बचाव किया। उन्होंने पूछा कि बंगाल में गरीबों के बारे में कितने सवाल थे? उन्होंने कहा कि तृणमूल सांसद ऐसा नहीं करते क्योंकि उन्हें इसके लिए महंगे उपहार नहीं मिलेंगे। सदन की आचार समिति की ओर से मोइत्रा को आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here