दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो कई गाड़ियों के शीशे इस धमाके की वजह से टूट गये हैं. यह धमाका लगभग शाम के 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ है.
मौके पर स्पेशल सेल की टीम और दमकल पहुंच गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जहां धमाका हुआ उस इलाके को घेर दिया गया है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर भी पहुंच गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि यह लॉ इंटेंसिटी का ब्लास्ट था.