बिहार के पटना में एक नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना जिले के मनेर में शुक्रवार को एक नाव नदी में पलट गई। इस हादसे के बाद सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। नाव पर 14 लोगों सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबिक सात अन्य लापता हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम तलाशी और बचाव अभियान में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनेर क्षेत्र के महावीर टोला घाट के पास 14 लोग एक नवा पर सवार होकर गंगा नदी के उस पार दियारा में जानवरों का चारा लाने गए थे। वापस लौटते समय महावीर घाट से कुछ दूरी पर नाव गंगा में पलट गई। इसके बाद सात लोगों ने किसी तरह नदी में तैरकर अपनी जान बचाई और सात लोग गंगा की तेज धारा में बह गए।
