बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी एक आंख सूजी हुई नजर आ रही है। तस्वीर में उनकी आंख पर पट्टी भी दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई और लगातार हालचाल पूछ रहे हैं।
बादशाह ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…’ #badsofbollywood #kokaina। यह अंदेशा है कि उनकी आंख में चोट असल में नहीं, बल्कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के किसी सीन का हिस्सा हो सकती है। इस सीरीज में बादशाह का एक छोटा रोल है, जिसमें वह मनोज पाहवा (अवतार) से भिड़ते हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
बादशाह की तस्वीरों पर फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ’, ‘बादशाह भाई अपना ख्याल रखना’, और ‘ये क्या हो गया’। उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि क्या यह असली चोट है या सीरीज का हिस्सा।
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा सीरीज का निर्देशन आर्यन खान ने किया है। इसमें सलमान खान, आमिर खान, राजामौली, बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, साहेर बम्बा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। सीरीज का प्रीमियर 18 सितंबर 2025 को हुआ था और अब तक इसके सात एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। यह कहानी दिल्ली के अभिनेता आसमान सिंह के जीवन पर आधारित है।