राजधानी दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज सहित करीब 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली। अचानक आई इस धमकी से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और सभी संस्थानों की ओर से पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई।
दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह धमकी निराधार है। अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरे मेल को वीपीएन के इस्तेमाल से भेजा गया था। फिलहाल मेल भेजने वाले की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजधानी के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन अभी तक ऐसे मामलों में आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है।