25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले पार्सल की बुकिंग बंद, डाक विभाग का फैसला

अमेरिका की ओर से टैरिफ शुल्क से जुड़े नियमों में बदलाव के बाद भारतीय डाक विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने घोषणा की है कि 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले पार्सल और अधिकांश डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।

दरअसल, अमेरिका ने 30 जुलाई को नया आदेश जारी कर 800 अमेरिकी डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली शुल्क-मुक्त छूट समाप्त कर दी है। अब 29 अगस्त से अमेरिका भेजी जाने वाली हर डाक सामग्री, चाहे उसकी कीमत कितनी भी हो, अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) टैरिफ व्यवस्था के तहत सीमा शुल्क के दायरे में आएगी। केवल 100 अमेरिकी डॉलर तक के उपहार ही शुल्क-मुक्त रहेंगे।

नए नियमों के मुताबिक, केवल अंतरराष्ट्रीय कैरियर्स और अमेरिकी सीमा शुल्क द्वारा मान्यता प्राप्त “योग्य पक्ष” ही शुल्क वसूल और जमा कर सकेंगे। लेकिन इस प्रक्रिया की स्पष्टता न होने के कारण एयरलाइंस ने साफ कर दिया है कि 25 अगस्त के बाद वे अमेरिका के लिए डाक पार्सल नहीं ले जा पाएंगी।

भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार वस्तुएं इस रोक से प्रभावित नहीं होंगी। वहीं, जिन ग्राहकों ने पहले से पार्सल बुक कर दिए हैं और जिन्हें भेजना संभव नहीं होगा, उन्हें शुल्क वापसी की सुविधा दी जाएगी।

संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि अमेरिका की सीमा शुल्क और डाक सेवाओं से आगे की स्पष्टता मिलने के बाद, सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि स्थिति सामान्य होते ही अमेरिका के लिए डाक सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here