एक दशक के बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. इसी से साथ भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-3 से गंवा थी. बता दें, टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी, जिसके चलते उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा इंतजार खत्म हुआ.

एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारा भारत

टीम इंडिया को ये हार काफी चुभने वाली है. दरअसल, भारतीय टीम ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी है. इससे पहले 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार मिली थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 4 सीरीज खेली गईं और हर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी, जिसमें 2 बार तो उसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया. लेकिन इस बार भारतीय टीम ये कारनामा नहीं दोहरा सकी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

सिडनी टेस्ट में फ्लॉप रही भारतीय बल्लेबाजी

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 185 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत ने इस पारी में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सका. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क भी 3 विकेट हासिल करने में कायमाब रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here