दलीप ट्रॉफी में गेंदबाजी ने लय हासिल करने में मदद की: कुलदीप

भारतीय कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय दलीप ट्रॉफी में मिली तैयारी को दिया है। उन्होंने कहा कि घरेलू टूर्नामेंट में लगातार गेंदबाजी करने से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली, जिसका फायदा एशिया कप के दौरान टीम इंडिया को मिला।

कुलदीप ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके और हर मैच में सफलता हासिल की। ग्रुप चरण में उन्होंने यूएई के खिलाफ मात्र सात रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ तीन और ओमान के खिलाफ एक विकेट लिया। सुपर-4 में भी उनका जलवा जारी रहा, जहां उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ विकेट हासिल किए। फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के चार अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिससे भारत को खिताबी जीत सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिली।

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कुलदीप ने साथी खिलाड़ी रिंकू से बातचीत के दौरान कहा, “जब आप लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहते हैं तो लय बहुत जरूरी होती है। दलीप ट्रॉफी ने मुझे वह मौका दिया। एशिया कप में मेरी भूमिका बीच के ओवरों में रन रोकने और विकेट निकालने की थी। कप्तान ने मुझ पर भरोसा जताया और मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई।”

टूर्नामेंट में कुलदीप ने वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के साथ मिलकर स्पिन आक्रमण को मजबूती दी। इस तिकड़ी की विविधता के सामने विपक्षी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। वरुण ने भी कहा कि उन्हें पावरप्ले और डेथ ओवर्स जैसे मुश्किल हालात में गेंदबाजी करने का अवसर मिला, जो उनके लिए एक नया अनुभव रहा।

भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस स्पिन आक्रमण ने दिखा दिया कि आने वाले दिनों में भारतीय टीम के पास मजबूत विकल्प मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here