‘दहेज ला या मर…’, फिर पत्नी पर 50 बार दागा, हैवान पति की करतूत

यूपी में निक्की हत्याकांड के बाद अब मध्य प्रदेश के खरगोन से भी दहेज को लेकर हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पति को अपनी पत्नी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. उसने परिवार के कहने पर शादी तो कर ली. मगर पत्नी को रोज प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि वो पत्नी से दहेज की मांग करते हुए उसे मारता-पीटता था. लेकिन पति को हद तो तब पार कर दी जब रविवार रात को उसने गैस में चाकू गर्म करके उसे पत्नी के शरीर पर 50 बार दागा.

पहले मारपीट की. फिर चाकू से दागता रहा. इससे भी पति का जी नहीं भरा तो पत्नी से दोबारा मारपीट करने लगा. बोला- मुझे तू बिल्कुल भी पसंद नहीं. या तो दहेज ला या फिर ऐसे ही पिटती रह. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचाकर रख दी है

मामला अंजड इलाके का है. यहां रहने वाली एक नवविवाहिता खुशबू के साथ पति दिलीप ने रविवार की रात हैवानियत की सारी हदें पार कर डालीं. पति ने गैस के चूल्हे पर चाकू को गर्म कर पूरे शरीर में जगह-जगह दागा. यही नही गर्म चाकू से दागने के बाद भी जमकर मारपीट की. पति पर नशे में मारपीट करने और चाकू से दागने के आरोप लगे हैं.

नवविवाहिता खुशबू का आरोप है की पति दिलिप शादी के बाद से ही नापसंद करता था और दहेज की मांग को लेकर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता था. जानकारी के मुताबिक, अवरकच्छ निवासी नवविवाहिता खुशबू की शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी जिले के अंजड निवासी दिलीप नाम के युवक से हुई थी. रविवार की रात सुसराल में खुशबू के साथ उसके पति ने ऐसा सलूक किया, जो सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या कोई इंसान इतना भी गिर सकता है.

अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़िता का भाई अंजड पहुंचा. फिर अपनी बहन को मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ गांव ले गया. यहां महिला का मायका है. परिजन ने फिर सोमवार को पीड़िता को लेकर मेनगांव पहुंचे. पुलिस ने नवविवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. खुशबू का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जैतापुर थाना की महिला एएसआई बयान लेने पहुंचीं. पीड़िता ने मीडिया को बताया- रविवार रात को नशे में धुत पति दिलिप पिपलीया ने गैस पर चाकू गरम कर पूरे शरीर में दागे. पति शादी के बाद से ही उसे नापसन्द करता है. मारपीट और दहेज की मांग करता है. फिलहाल, इस केस में जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here