बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया

भारत-पाक सीमा पर गांव हवेलियां के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता पाई है। बीएसएफ की दो दिन में यह दूसरी सफलता है। इससे पहले सोमवार को बीएसएफ ने तरनतारन बार्डर पर ड्रोन को मार गिराकर करीब 4 किलो हेरोइन बरामद की थी। 

अमृतसर बार्डर पर ड्रोन को मार गिराने के बाद बीएसएफ के जवान और पुलिस घटनास्थल से ड्रोन के अवशेष एकत्र करने में जुटी हुई है। पता चला है कि पाकिस्तान से ड्रोन हेरोइन और हथियारों की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में पहुंचा था। बुधवार की सुबह जैसे ही बीएसएफ के जवानों ने हवेलियां गांव के ऊपर ड्रोन की आवाज सुनी तो लगभग 10 राउंड फायर कर उसे जमीन पर गिरा दिया गया। 

बता दे कुछ दिन पहले गुरदासपुर सेक्टर में भी बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाकर पाकिस्तानी ड्रोन को नीचे गिरा लिया थाl 2 दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन क्षेत्र में अभी पाकिस्तानी ड्रोन को गोली यात्रा कर गिरा दिया था। बीएसएफ अब तक लगभग 8 पाकिस्तानी ड्रोन गिरा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here