लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपने-अपने कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। बसपा सांसद ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, ‘वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद मेरी आज कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल मैं संसद भी गया था। मेरे संपर्क में आए हों वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड टेस्ट करा लें। दानिश अली ने बताया कि उन्हें अभी कोरोना के हल्के लक्षण हैं, उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।’