पटाया में रूसी पर्यटकों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 27 लोग घायल

थाईलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल पटाया में गुरुवार को एक पर्यटक बस के टोल टैक्स के पास बने कंक्रीट से टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. पर्यटक बस में कम से कम 27 यात्री घायल बताए गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि बस में रूसी पर्यटक सफर कर रहे थे. रूसी पर्यटकों वाली बस थाईलैंड में ऑफ-रोड वाहनों से टकरा गई और कंक्रीट की बाड़ से जा टकराई.

पटाया में रूसी पर्यटकों को ले जा रही बस में कुल 37 यात्री सवार थे. वहीं, हादसे के परिणामस्वरूप कम से कम 27 रूसी पर्यटक घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रूसी मीडिया के अनुसार, 37 लोगों को ले जा रही पर्यटक बस में अधिकांश रूस के नागरिक थे. वहीं बस पटाया के प्रवेश द्वार पर टोल टैक्स के पास बने कंक्रीट की बाड़ से जा लगी, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

घटना 2 जनवरी को शाम करीब 6 बजे की है

रूसी पर्यटकों को ले जा रही बस का दुर्घटना के दौरान वाला भयावह वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और टोल प्लाजा पर एक खंभे से टकरा गई. वहीं, पीछे से तेज गति से एक कार को भी टक्कर मार दी. हालांकि, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पटाया पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही बस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. यह दुर्घटना थाईलैंड के समय के अनुसार 2 जनवरी को शाम करीब 6 बजे हुई. पटाया थाईलैंड में बैंकॉक के बाद दूसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. यह जगह घूमने-फिरने लायक सबसे बेहतर है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. हॉलिडे मनाने के लिए यह जगह पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here