पंजाब के मुक्तसर में नहर में गिरी 60 यात्रियों से भरी बस, पांच लोगों की मौत, 20 लापता

पंजाब के मुक्तसर स्थित नहर में 60 यात्रियों से भरी बस गिर गई है। ताजा जानकारी मिलने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, वहीं 10 लोग अब भी लापता हैं। बाकी, 45 लोगों को बचा लिया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर बच गए हैं।

कैसे हुई घटना?
बताया जा रहा है कि पंजाब के मुक्तसर में भारी बारिश हो रही है जिस वजह से बस फिसलकर नहर में गिर गई। वहीं, दीप बस सर्विस के मालिक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने बताया कि एक कार आगे चल रही थी, उसी कार से टक्कर होने से बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी, जिसके चलते बस फिसल गई और नहर में गिर गई। यह बस मुक्तसर-कोटकपूरा रूट पर थी तभी ये हादसा हुआ।

आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे
दुर्घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इनमें से जो तैरना जानते थे उन्होंने पानी में छलांग लगा दी। जिसके तुरंत बाद रस्सी के सहारे बचाव का काम शुरू कर दिया गया। कुछ ही देर में बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि, 10 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें तलाश करने की पूरी कोशिश की जा रही है। मौके पर पुलिस और विधायक भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here