नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रहे एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने इस गंभीर घटना की पड़ताल के लिए वरिष्ठ एविएशन विशेषज्ञ और एअर इंडिया के पूर्व संचालन निदेशक कैप्टन आर.एस. संधू को टीम में शामिल किया है। सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन संधू इस हादसे में शामिल बोइंग 787-8 विमान के लिए नामित परीक्षक रह चुके हैं और वर्ष 2013 में इस विशेष विमान (VT-ANB) को एयर इंडिया के लिए प्राप्त भी किया था।
तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर जुड़े कैप्टन संधू
करीब 39 वर्षों का अनुभव रखने वाले कैप्टन संधू ने एयर इंडिया में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। फिलहाल वे एक निजी एविएशन परामर्श संस्था ‘एवियाजियोन’ के प्रमुख हैं और टाटा समूह की विमानन इकाइयों के एकीकरण में भी उनका योगदान रहा है। उन्हें AAIB ने डोमेन एक्सपर्ट के रूप में जांच दल में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
पायलट यूनियनों ने की थी विशेषज्ञों की मांग
एएलपीए इंडिया सहित कई पायलट संगठनों ने हादसे के बाद यह मांग उठाई थी कि जांच में अनुभवी पायलटों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया जाए, ताकि निष्पक्ष और तकनीकी दृष्टि से सटीक मूल्यांकन किया जा सके। अब कैप्टन संधू की टीम में नियुक्ति को उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जांच समिति में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ
जांच टीम का नेतृत्व 56 वर्षीय संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। उनके साथ पायलट, इंजीनियर, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर विशेषज्ञ, एविएशन मेडिसिन डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक जैसे तकनीकी अधिकारी भी जांच में जुड़े हैं, ताकि दुर्घटना के हर पहलू की गहनता से समीक्षा की जा सके।
क्या हुआ था हादसे में
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहे एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद वह एक इमारत से टकरा गया था। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें से 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। AAIB ने इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट 12 जुलाई को जारी कर दी थी।