कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर रोक लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में अभी कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% से ज्यादा हो चुका है, ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्योहार मानना सुपर स्प्रेडर साबित हो सकता है.
मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जाहिर की है कि फिलहाल वक़्त की जरूरत है कि लोग अपने घरों में ही होली मनाएं, भीड़ से बचें. मीटिंग में बनी सहमति के बाद दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इसे लेकर जल्द आधिकारिक आदेश जारी हो सकता है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी के मद्देनज़र दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोरोना टीकाकरण जारी रखने के आदेश दिए हैं. रोज 12 घंटे कोरोना ड्राइव चलाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है.
सोमवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इसी बैठक में होली के दिन सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने के खतरों पर भी चर्चा की गयी.
इससे पहले दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. दिल्ली में फ़िलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,618 है. बता दें कि संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन एक प्रतिशत से अधिक रही है जो कि चिंता का विषय है. संक्रमण के 823 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,984 पर पहुंच गई. वहीं 6.32 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस महामारी से एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,956 हो गई है.